टेढ़ागाछ में मंगलवार को बीआसी टेढागाछ प्रखंडाधीन समस्त संघ उपस्थित हुए (प्राथमिक शिक्षक संघ ,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ,बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीईटी शिक्षक संघ) की एक आवश्यक विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई । जिसमें आगामी दिनांक 17-02-2020 से प्रारंभ होनेवाली अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु व्यापक विचार विमर्श किए गए ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रखंड के समस्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं समस्त संघीय पदाधिकारीयों कि एक आवश्यक बैठक दिनांक 13-02-2020 को प्रखंड मुख्यालय टेढागाछ में रखी जाय ,तथा उपस्थित शिक्षक /शिक्षिकाओं के बीच हड़ताल की रुपरेखा को रखा जाय।
इस हेतु आज की बैठक में कोर कमीटी का गठन किया गया जिसमें समस्त संघो के अध्यक्षों एवं सचिवों को कोर कमीटी का गठन कर सदस्य बनाया गया। साथ हीं कोर कमीटी के सभी सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी गई कि सभी अपने-अपने स्तर से संबंधित शिक्षकों को दिनांक- 13-02-2020 गरुवार को अपराह्न 1:00 बजे बैठक मे संमलित होने कि सूचना समर्पित करेंगे ।
मंगलवार कि बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो०सज्जाद हुसैन, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोबिन अख्तर उमंग, सचिव प्रजापति सिन्हा ,बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो०शहनवाज अख्तर, सचिव राजेश पाण्डेय, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अबूनसर ,सचिव जेम्स मारुति एवं टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो०मेराज आलम, सचिव मो०जकीअनवर मुख्यरुप से सामिल रहे। उक्त बैठक में BRP मरगूबूल हुसैन, मो०अकबर आजाद, मो०नादिर आलम,(परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष) अख्तर खान,राशिद अनवर, सहित,अकबर हुसैन,अशिम यजदानी, तरुण कुमार दास,ग्यास सरवर,दिनेश यादव, आलोक कुमार, मनौवर हुसैन,कैशर आलम, मिलन जी सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
अबु फरहान
कोशी की आस@किशनगंज