किशनगंज: टेढ़ागाछ पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब सहित तश्करी करने वाले को किया गिरफ्तार

0
55
- Advertisement -

अबू फरहान

कोशी की आस@टेढ़ागाछ, किशनगंज

- Advertisement -

किशनगंज: टेढागाछ थाना क्षेत्र के सीमा सड़क रामपुर चौक पुल के पास रात्रि गश्ती के दौरान टेढागाछ पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी तभी एक टेंपो रामपुर चौक पुल के पास चेकिंग अभियान में 300 बोतल नेपाली शराब के साथ साथ ही इस धंधे से जुड़े आदमी को भी पुलिस ने कर लिया।

शराब तस्कर का नाम आलोक कुमार झा बताया जा रहा है। वहीं थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने जब्त शराब और टेंपू अपने कब्जे में लेकर टेढागाछ थाना में मामला दर्ज कर लिया है। और शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि शराब तस्करी करने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चल रही है। शराब पीने वाले व धंधे करने वाले व्यक्ति पर पुलिस का पैनी नजर है। जिसको लेकर वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहता है साथ ही सभी चौक चौराहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -