टेढ़ागाछ: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति टेढ़ागाछ के आह्वान पर आज चौथे दिन भी शिक्षक अपनी समान सेवा शर्त एवं समान वेतन के लिए लगातार धरने पर डटे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई वार्ता के लिए तैयार नहीं हुआ है। जो हैरानी की बात है। सरकार को कोई चिंता नहीं है कि कैसे गरीब के बच्चों पठन पाठन सुचारू रुप से चलेगा। सरकार का दावा है कि हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करते हैं पर अभी नियोजितों के माँगो पर सरकार का ध्यान कोसों दूर है। टेढागाछ के 99% विद्दालय में ताला लटका है। बच्चों की परीक्षा होनी है। पर सरकार शिक्षक संघ से अभी भी वार्ता के लिए कोई भी तिथि निर्धारित नहीं कि है जो बेहद ही खेदजनक है।
आज चौथे दिन धरना मरगूबूल हसन बीआरपी कि अध्यक्षता समाप्त हुआ जिसमें सभी संघो के अध्यक्ष मंडल से मो०शहनवाज अखतर,, अबूनसर अध्यक्ष(PPS) मेराज आलम अध्यक्ष(टीईटी) सचिव मंडल,से प्रजापति सिन्हा, राजेश पाण्डेय, जेम्स मारुति, ग्यास सरवर, जकीअनवर, एवं सीआरसी, बीआरपी, तारकेश्वर. नादिर आलम, राशिद अनवर, जगदीश अकबर ,नवीन, भुपेन्द्र ,मुक्ता कुमारी ,अमरावती ,गीता ,मल्का निशाद,राजू साह,यमुना प्रसाद पंडित, कमल प्रसाद ,मधेश ,प्रकाश कुमार दास।अकबर हुसैन, कैशर आलम, अरशद अनवर,जनार्दन, अशिम अजदानी, नैयर आलम, सुरेंद्र बैठा ,मनोज कुमार, मंजूर आलम दर्जनों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
अबू फरहान
कोशी की आस@टेढ़ागाछ, किशनगंज