अबू फरहान
कोशी की आस@टेढ़ागाछ, किशनगंज
किशनगंज: बहादुरगंज कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने शनिवार को टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 3 सड़कों का शिलान्यास किया। शनिवार को सबसे पहले बैगना पंचायत एवं डाकपोखर व खनियाबाद पंचायत में पीसीसी का सड़क शिलान्यास किया।
वहीं खनियाबाद पंचायत स्थित कंचनबाड़ी में सड़क रिपेयरिंग का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे, विधायक श्री आलम ने बताया कि टेढागाछ प्रखंड में मैंने सबसे ज्यादा सड़क बनाने का काम किया हूं, आगे भी यह जारी रहेगा। मैं टेढागाछ के लिए दो बार विधायक बना हूं और सबसे अधिक विकास मैंने टेढागाछ प्रखंड मैं किया हूँ।
मौके पर विधायक तौसीफ आलम के साथ जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम कांग्रेस प्रखंडध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, मुस्ताक शमशी, मुख्तार आलम, शहरूल आलम,जहरूल हक,पूर्व जिला परिषद शौकत अली, वरुण कुमार मंडल, सदर आलम, रेहान आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।