अबू फरहान
कोशी की आस@टेढ़ागाछ, किशनगंज
किशनगंज:- टेढागाछ प्रखंड झुनकी मुशहारा पंचायत के नयाबस्ती में 14 मार्च को शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का झुनकी मुशहारा पंचायत समिति सुहाना परवीन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। यहां जो टूर्नामेंट आयोजित किया गया वो नॉक आउट सिस्टम के तहत मैच था जिसमें ग्रामीण स्तर की कई टीम ने भाग लिया। इस दौरान पंचायत समिति सुहाना परवीन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल आपसी एकता का परिचय देता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
मौके पर आयोजन झुनकी मुशहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अबसार आलम,मेंबर अय्यूब आलम,पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद,समाजसेवी अकमल शमशी,समाजसेवी सादिर आलम,ए एस मोटर्स टेढागाछ के मालिक नौबहार नज़ीर,आदिल तौहीदी,आमील तौहीदी,इंजीनियर सरताज, शादान अरशद, सादुल हुदा, वसीम सनम, हाफिज नूर आलम, नफीस नवाज़,नाकीर आलम टेढागाछी,सीमांचल टी टेढागाछ के मालीक रज़ी अनवर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।