किशनगंज: टेढ़ागाछ, बुधवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब 30 लाख रुपये की लागत से मदरसा भवन एवं चाहर दिवारी का उदघाटन एवं शिलान्यास विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बलिया पंचायत के मदरसा दारुल उलूम बलिया टोला कदमगाछी काशीबाड़ी मदरसा नम्बर 372/609 में दो कमरे का भवन का निर्माण कार्य का उदघाटन एवं चाहरदीवारी का शिलान्यास किया गया।
वहीं बलिया पंचायत के मदरसा इसलामियां जामिउल उलूम अंधासुर फुलबाड़ी मदरसा नम्बर 352/609 में दो कमरे का भवन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्व मुखिया मोहिबुर रहमान राजा, पूर्व मुखिया मनौवर आलम, पूर्व समिति कैशर आलम राही, रागिब आलम, सरपंच प्रतिनिधि हसनात, पैक्स चेयरमैन जाहिदुर रहमान, पूर्व पैक्स चेयरमैन मो आरिफ, मछुआ संघ के जिलाध्यक्ष क्षमेश्वर मंडल, नफीश राही, पूर्व समिति ईमाम, शादान समदानी उर्फ मिन्टु, मौलबी जुबैर, अलीम उद्दीन, मास्टर महबूब आलम, हाजी नजामुद्दीन, मौलबी मोकीमुद्दीन, इनामुल हक, जियाउर्रहमान, तारिक आलम, अबु गालिब, इन्तेखाब नईमी, इन्तेखाब अजहर, नजीब मोहम्मद, गवर्नर राही, मुख्तार आलम, शहर बाबू, उपस्थित थे।
अबू फ़रहान
कोशी की आस@किशनगंज