अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@ टेढ़ागाछ, किशनगंज
किशनगंज टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रो के सेविका को जिओ का 4G सिम वितरण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ गुलजारी कुमार पंडित ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रीय के सेविकाओं को जिओ 4G का सिम वितरण किया।
वही वीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि 156 सेविका को सिम दिया गया, 4G सीम वितरण करने का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खोलें समय पर बंद हो । केंद्र में बच्चा है या नहीं इस गतिविधि का पता चल पाएगा क्योंकि प्रतिभागी तरीके से सभी सेविका का मोबाइल नंबर महिला सुपरवाइजर के मोबाइल से लिंक कर दिया जाएगा ।सभी महिला पर्यवेक्षक सीधे सभी केंद्र से जुड़ जाएंगे और एक साथ सभी केंद्रों का मोनिटरिंग के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्र का क्रियाकलाप, कार्य का लेखा-जोखा बच्चों की उपस्थिति सेविका व सहायिका उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे है या नहीं है या फिर बच्चों को भोजन दिया जा रहा है या नहीं ।
मुख्य रूप से उसका सूचना महिला पर्यवेक्षिका को मिल जाएगा। सीडीपीओ ने बताया कि इससे आंगनवाड़ी केंद्रों की मनमानी व अनियमितता पर अंकुश लगेगा ।सिम वितरण में मुख्य रूप प्रखंड विकास पदाधिकारी पंडित महिला सुपरवाइजर शिवांगी,रंजु देवी, सवेता कुमारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।