किशनगंज : 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में जुटे बीडीओ।

0
70
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

जिले के टेढागाछ प्रखंड में आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर टेढागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित लगातार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लोगों को जागरूक तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर जल जीवन हरियाली एवं दहेज प्रथा नशा मुक्ति को लेकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisement -

इसी क्रम में टेढागाछ के झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया एवं पंचायत समिति व वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, सरपंच, वार्डपंच के साथ बैठक आयोजित किया गया, मौके पर थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, प्रशिक्षु सीओ अनिल कुमार यादव बैठक में उपस्थित थे।

बीडिओ श्री पंडित ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर मानव श्रृंखला को सफल बनाएं और इसके तहत लोगों को जागरूक भी करें। वहीं बीडीओ ने यह भी बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर युद्ध स्तर पर बैठक एवं लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार किया जा रहा है।

- Advertisement -