- Advertisement -
अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@टेढागाछ,किशनगंज
GTSNY से किशनगंज प्रखंड के दौला एवं महिनगाव पंचायत अन्तर्गत फुलबाड़ी से बसंतपुर तक 60 लाख की लागत से 800 मीटर सड़क का शिलान्यास कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।
- Advertisement -
शिलान्यास समारोह में उपस्थित मुजाहिद आलम, मुखिया राजेन्द्र पासवान, पूर्व मुखिया नुर इस्लाम नुरी, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम, मास्टर मुश्ताक आलम, गजनफर आलम, मजलुम हक, आलम, नसीम आलम, इनामुल हक, सेहराब आलम, वार्ड सदस्य इमाम, वाहिद आलम, मास्टर मुजफ्फर आलम, इशहाक आलम, डाॅ० इसताम, अब्दुल अजीज, रहीम, जावेद आलम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
- Advertisement -