- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
मुख्यमंत्री कब्रिस्तान घेराबंदी योजनान्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के नजरपुर एवं हिम्मतनगर पंचायत अन्तर्गत पिपला कब्रिस्तान का 64 लाख की लागत से चहारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।
- Advertisement -
उद्घाटन समारोह में माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आलावे मुखिया वरुन, पैक्स अध्यक्ष फिरोज अंजुम, नौशाद कामिल, नदीम सरवर, नाहिद अनजर, पैक्स अध्यक्ष मंजर आलम, नासीर कामिल, मो० कैश, अफजाल आलम, काबली, मसेतुल खान, महताब आलम, नोनी प्रसाद मंडल, सफेबुल आलम, मतेबुल रहमान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
- Advertisement -