किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू का बूथ स्तर तक जनसंपर्क।

0
198
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू का बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्षों व सचिवों का चुनाव सहित जनसंपर्क के जरिए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान जारी है। इसी कड़ी में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम की अध्यक्षता में टेढागाछ में 20 सूत्री कार्यालय के बाहर जदयू पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रखंड कार्यकारिणी सह प्रखंड कमेटी की चयन की गई।

- Advertisement -

साथ ही बूथ स्तर पर चुने गए अध्यक्षों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जमील अहमद ने कहा कि जदयू के शासनकाल में हुए बिहार के चौमुखी विकास को आज पूरी दुनिया देख रही है। इसलिए चुनाव में जदयू को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय मिले, इसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और भी अधिक सीटों पर विजय हासिल करने जा रही है। इसको लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण भी मौजूद थे। इस अवसर पर क्रियाशील मोहम्मद शाहिद आलम रामजन्म प्रसाद सिंह, अकरम आलम, इमाम अहसनुज जफर, प्रेमवती देवी अफरूजा खातून, जंगी लाल ठाकुर, विजय कुमार महतो, पार्वती देवी, संजू देवी, विमला देवी, रामकिशन धारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Advertisement -