अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के AMU किशनगंज केंद्र के विभिन्न मसलों को लेकर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कल शाम केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट की। भेंट वार्ता के दौरान AMU किशनगंज केंद्र के बारे में चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान कोचाधामन विधायक ने AMU किशनगंज केंद्र के हॉस्टल निर्माण सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्य के लिए शीघ्र राशि आवंटित करने की मांग की। विधायक मुजाहिद आलम ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि अभी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने मल्लापुरम एवं मुर्शिदाबाद सेंटर में हॉस्टल निर्माण हेतु 100 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस संबंध में प्रस्ताव अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भिजवाने को कहा तथा प्रस्ताव आने पर विचार करने का आश्वासन दिया।
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के साथ दानिश अनवर भी थे। उन्होंने आगे बताया कि अभी दो दिन पहले इस संबंध में कोचाधामन विधायक मुजाहिद के नेतृत्व में AMU वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक मंसूर से एक शिष्टमंडल मिला था। VC द्वारा जानकारी दी गई थी कि AMU केंद्र मल्लापूरम और AMU केंद्र मुर्शिदाबाद को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा हाॅस्टल निर्माण हेतु 100.99 करोड़ स्वीकृत किया गया है, जबकि एमयू सेन्टर किशनगंज को हाॅस्टल निर्माण के लिए कोई फण्ड नहीं दिया गया है।
इसी सिलसिले में विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से उनके सरकारी आवास 7 सफदरजंग रोड में बात की। माननीय मंत्री ने विधायक कोचाधामन को आश्वस्त किया कि अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से इस तरह का प्रस्ताव आयेगा तो एमयू सेन्टर किशनगंज को भी प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत राशि आवंटित की जायेगी। इसके अतिरिक्त भी किशनगंज ज़िले को और राशि आवंटित की जायेगी।