- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
बहादुरगंज:- लौचा पंचायत बालूबस्ती लौचा के हादसे में जान गवां बैठे मो इस्माईल के परिवार शोकाकुल परिवार और दुर्घटना में घायल उनका भतीजा मो सादिक़ आलम गुड्डू से मिलकर ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने सांत्वना दिया एवं सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। सनद रहे के मो इस्माईल का दिनांक-14-12-19 को किशनगज से घर वापसी के दौरान धनपुरा के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। मृतक इस्माईल अपने पीछे पत्नी और भाइयों को छोड़ गए। इस्माईल साहेब एक समाजसेवी और कुशल व्यवहारिक व्यक्ति थे। अल्लाह उनके परिवार को सब्र जमील अता फरमायें।
- Advertisement -
- Advertisement -