किशनगंज: बकरीद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

0
400
- Advertisement -

 

किशनगंज: बकरीद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@टेढागाछ, किशनगंज

किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना परिसर में शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं थाना के एसआई सिकंदर प्रसाद ने की। इस मौके थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी गणमान्य लोग शांति समिति की बैठक में शामिल हुए।

प्रदीप कुमार ने सभी पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि 12 अगस्त से तीन दिन तक चलने वाले बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर पर्व मनाने के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न हो या अन्य कोई अफवाह सुनने को मिले तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें। शरारती तत्वों के द्वारा समाज में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं। जिसके झांसे में लोग आ जाते हैं और गलत कार्य कर बैठते हैं जिस पर आप सभी लोग जागरूक रहें। ऐसे मामले में कानून अपने हाथ में ना लें। तत्काल प्रशासन को इस बात की जानकारी दें।

शांति समिति की बैठक मुख्य रूप से जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, मुखिया तसनीम अतहर, जगदीश प्रसाद शाह, सत्य ना० साह, पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, पूर्व पार्षद महेंद्र प्रसाद सिंह, अबू बकर, सीताराम पासवान, सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा व पाखो देवी स्थानीय पुलिस प्रशासन सिकंदर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, ज्योति कुमार, उपेंद्र शर्मा, मोहन तिवारी, गौतम कुमार सहित स्थानीय बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि शामिल थे।

- Advertisement -