- Advertisement -
अबू फरहान
कोशी की आस@किशनगंज
किशनगंज: भारत नेपाल पर तैनात 52 वी बटालियन कुछहा बीओपी के एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 155 के निकट भारी मात्रा में मटर के साथ धनधेबाज को पकड़ लिया।
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 155 के निकट 95 बैग मटर के साथ 9 साइकिल के साथ 5 धनधेबाज को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह जानकारी कुछहा बीओपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के करीब एसएसबी जवानों की काफी चुस्ती से निगरानी रहती है। जगह-जगह में एसएसबी जवानों की नियुक्ति की गई है । इसी को लेकर लगातार तस्करी का सामान जब्त किया जाता है।
- Advertisement -