किशनगंज : भारत नेपाल सीमा पर गाय और एक बैल सहित तस्कर गिरफ्तार

0
293
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू

कोसी की आस@ टेढ़ागाछ, किशनगंज

- Advertisement -

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ में 12 वी वाहिनी द्वारा सोमवार रात्रि नाका गस्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा स्थित पीलर संखिया 155 के निकट डी कंपनी के पेकटोला बीओपी द्वारा गस्ती के दौरान पांच गाय और एक बैल सहित तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। माफी टोला कम्पनी निरीक्षक दारजी ताशी ने बताया कि रात्रि नाका गस्ती के दौरान पीलर संखिया 155 के पास सर्च किया जा रहा था।

इसी दौरान मवेशियों के साथ नेपाल की ओर से मवेशी और तस्कर आता दिखाई दिया। जवानों को देखते ही तस्कर मवेशी छोड़कर भागने लगा तो जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। करवाई में पांच गाय और एक बैल सहित छः मवेशी को जप्त कर तस्कर और मवेशी को आवश्यक कारवाई के लिए टेढ़ागाछ थाना को सौंपा  गया। जप्त किये गए मवेशी की कीमत लगभग 45 हजार आंकी गई हैं। गौरतलब है कि सीमा से लगे क्षेत्रो में मवेशी तस्करी धीरे-धीरे एक उधोग का रूप ले चुका है, जिसपर अंकुश लगाने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी लगातार तस्करी के मवेशियो संग तस्करो को भी दबोच रही है, फिर भी सीमा पार बैठे तस्कर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर तस्करी के कार्य को अंजाम देने की कोशीश में लगे रहते है, जिनके मंसूबो पर  हमेशा एसएसबी जवान पानी फेरते रहते है.

- Advertisement -