किशनगंज: भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष की निगरानी में कमिटी का गठन

0
430
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

किशनगंज: भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा तथा जनप्रतिनिधियों को भी आगे बढ़ना पड़ेगा। जन वितरण प्रणाली की दुकानों में डीलरों द्वारा हो रही मनमानी रवैया तथा समेकित बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा हो रही भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष के निगरानी में कमेटी गठित की जाएगी तथा जांच कर दोषियों के के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

उक्त बातें डीआरडीए स्थित रचना भवन में जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फातमा ने बताई। आयोजित बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फातमा ने जिले में सात निश्चय योजना के तहत की गई पक्की गली नाली योजना में अनियमितता को लेकर जिला परिषद की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर चिन्हित पंचायतों का जांच किया जाएगा।

वहीं जन वितरण प्रणाली के दुकानों में डीलर द्वारा लाभुकों के खाद्य सामग्री वितरण में अनियमितता को लेकर भी कमेटी जांच कर दोषी डीलर के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि जिले के सभी मदरसा के रिक्त पदों की बहाली कराने को लेकर प्रत्येक मदरसा के कमेटी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया जाय।

साथ ही साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के संचालित 117 हाई स्कूल में से 70 उत्क्रमित हाई स्कूल में शिक्षक नहीं रहने पर भी रोष व्यक्त करते हुए अविलंब उन सभी विद्यालयों में शिक्षक भेजने का आदेश दिया। बैठक में जिन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है उन विद्यालयों का भी चिन्हित कर पंचायत शिक्षक नियोजन तथा प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई से समन्वय स्थापित कर उन सभी विद्यालयों में भी शिक्षक प्रतिनियुक्त करने का बाद बताया।

बैठक में पीएचडी विभाग द्वारा जिले में लगाए गए सभी पंचायतों के चापाकल में हुई अनियमितता को उजागर करते हुए सभी बंद पड़े चापाकल को सुधारने का पीएचडी विभाग को आदेश दिया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शरद फातमा ने ग्रामीण इलाकों में मोंटी कार्लो नामक कंपनी द्वारा बिजली के तारों की जर्जर हालत तथा जिन गांव में बिजली सुविधा अब तक नहीं पहुंच पाई है , साथ ही बिजली का खंबा खड़ा कर छोड़ देने पर भी कंपनी पर कार्रवाई करते हुए तेजी से कार्य करने का प्रस्ताव लिया गया।

वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक लोगों को जागरूक होकर गोल्डन कार्ड बनवाने का तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्र के लोगों को गोल्डन कार्ड बनाकर सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने की बात बताया गया। इस अवसर पर किशनगंज क्षेत्रीय विधायक कमरुल होदा ने भी क्षेत्र के कई समस्याओं का मामला उठाकर निदान करने की बात कहा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त यशपाल मीना, जिला पार्षद उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिला परिषद सदस्य सिकंदर हयात शैली, इरफाना बेगम, जीनत परवीन, मोहम्मद इस्लाम, श्यामलाल, गौसिया परवीन सहित सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

- Advertisement -