अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी कांग्रेस के वरीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। किशनगंज कांग्रेस सांसद डॉक्टर जावेद आजाद के आदेशानुसार टेढागाछ प्रखंड में सांसद प्रतिनिधि के लिए तीन लोगों को नामित किया गया है, जिसमें क्रमश मुखिया संघ के अध्यक्ष मुदस्सिर आजाद उर्फ छोटे, हसनैन रजा और पूर्व जिला परिषद शौकत आलम शामिल हैं।
वही पोठिया प्रखंड के जिला परिषद मुख्तार आलम ने तीनों सांसद प्रतिनिधियों को पत्र दिया। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित व अंचलाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट, थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव को ज्ञापन पत्र सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंडध्यक्ष जय प्रकाश गिरी जिला पार्षद मुख्तार आलम, मुखिया प्रतिनिधि अबसार आलम, मुखिया नजामुद्दीन, डॉ शौकत आलम, निहाल अहमद, जहरूल आलम, अब्दुल जलील पूर्व सरपंच अब्दुल कुद्दुस, तारिक अनवर, फैज जालम, खलील उर रहमान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।