अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@टेढागाछ, किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत के लाभुकों से जीआर राशि में अवैध उगाही के मामले में बीबीगंज थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़पीड़ितों को जीआर राशि के रूप में उनके खाते में 6 हजार सरकार द्वारा दी गई है। जिसे निकालने के लिए लाभुकों के घर पर जाकर सीएसपी संचालक अफाक आलम, विकास मित्र राजू प्रसाद बोसक, वार्ड सदस्य राजेश हरिजन व वार्ड पंच के पति सिक्कम लाल मंडल ने फिंगर कराया और लाभुकों को 5-5 हजार देकर चले गये।
लाभुकों ने चारों पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए टेढ़ागाछ सीओ से कार्रवाई करने की शिकायत की। वहीं सीओ शिवजी कुमार भट्ट द्वारा शिकायत की जाँच की जा रही है।सीओ के जाँच व कर्रवाई में शिथिलता को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों में जमराउद्दीन ने स्थानीय थाना बीबीगंज में आवेदन देकर जीआर राशि में अवैध रूप से कटौती करने वाले पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। जीआर राशि में अवैध उगाही को लेकर प्रशासन सक्रिय हुआ। जीआर राशि में कटौती की शिकायत पर टेढ़ागाछ सीओ कालपीर बीबीगंज के धोकड़झाड़ी कंचनबाड़ी के लाभुकों से पूछताछ कर पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इधर बीबीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनन्द ने बताया इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन चारों पर जीआर राशि से एक एक हजार कटौती करने का आरोप है।