अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।
जन अधिकार पार्टी के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर हुमायूं और मीडिया प्रवक्ता शमशाद आलम ने बताया कि जिले में विकास सिर्फ हवा-हवाई बनकर रह गया है। आज जगह-जगह रोड उबर-खाबर में तब्दील हो चुका है। किशनगंज जिला के दिघल बैंक प्रखंड पथरघाटी पंचायत में विकास नाम पर सिर्फ खाना पुर्ति हो रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि आज भी प्रखंड के लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हैं, कुढेली हाट से दोदरा जानें वाली सड़क जो बरसों से बेहाल हो चुकि है, बाइक, साईकिल से जाना-आना तो दुर की बात पैदल चलना भी दुसवार हो गया है, आज तक ना पुल का निर्माण किया गया और ना हीं सड़क को मरम्मत करवाया गया। यहाँ के वर्तमान जनप्रतिनिधि सब-के-सब खामोश तमाशा देख रहे हैं। उन्हें ईलाके की बदहाली से मुक्ति दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने आयेंगे और झुटा वायदा कर मासूम जनता को ठगने का काम करते हैं।