किशनगंज : ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में खाड़ी टोला महेशबथना में फ्लड फाइटिंग कार्य जारी।

0
321
- Advertisement -

अबू फरहान
कोसी की आस @ किशनगंज

जिले के बहादुरगंज ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम के नेतृत्व में खाड़ी टोला महेशबथना में श्रमदान से फ्लड फाइटिंग कार्य ग्रमीणों के सहयोग से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बांस से बैम्बू रोल बनाकर नदी में डाले गए। इससे पूर्व सुबह 9 बजे दारुल उलूम बहादुरगंज के नाजिम हज़रत मौलाना अनवार आलम साहेब व मुफ़्ती जसीम अख्तर साहेब ने नदी किनारे पहुंच कर, खाड़ी टोला महेशबथना केकाहाट बस्ती, पहटगाओं गांव को नदि कटाव से बचाने के लिए दुआ किये।

- Advertisement -

 

याद रहे के उक्त गांव के लोग काफी दहशत और चिंता में है, चूँकि इससे पूर्व भी दो बार कनकई नदी का मार झेल चुके ह,अगर अबकी बार भी गांव कट गया तो कहाँ जाएंगे। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मदन, सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त, वार्ड सदस्यगण, समाज सेवी मशाहीद, ज़ाहिदुर रहमान, बीरबल, तबरेज, सदर, इफ्तेखार, नौशाद, तस्लीम इत्यादि भी उपस्थित थे।

- Advertisement -