किशनगंज : कोचाधामन में विकास की बयार।

0
289
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

कोचाधामन प्रखण्ड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में +2 करकुल लाल उच्च विद्यालय अलताहाट में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से 50 बेड वाले छात्रावास का उद्घाटन माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।

- Advertisement -

उद्घाटन समारोह में विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष दानिश इकबाल, मुखिया अनजार आलम, मुखिया मुदस्सीर उर्फ छोटे, मास्टर हरी मोहन, पूर्व नुर इस्लाम नुरी, मुखिया मालचंद, बाबर आलम, रईस रेजा, साकेब आलम, मुजफ्फर आलम, साबीर आलम, नौशाद आलम, इन्तखाब नईमी, निशार आलम, नकी अनवर, अदनान आलम, दानिश अनवर, शाद आलम , समिति इलियास, समिति जमील आलम, समिति शेर आलम, समिति कालीचरन, रंजित कुमार, कैशर राही, सादान समदानी उर्फ मिन्टू, अब्दुस शकुर खचाजी, तनवीर आलम, कौशल कुमार सिंहा, मसूद आलम, आजाद आलम व अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -