किशनगंज : कोचाधामन विधायक द्वारा कई सड़कों का शिलान्यास।

0
121
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

GTSNY अन्तर्गत किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत के PMGSY सड़क से शर्मा टोली पथ का 65 लागत की लागत से 800 मीटर का एवं महिनगाव पंचायत के ईमामगंज से इमामगंज स्कूल पथ का 70 लाख की लागत से 1 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा किया गया।

- Advertisement -

शिलान्यास समारोह में उपस्थित – विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मुखिया जुनेद आलम, मुखिया तनवीर आलम, दानिश इकबाल, मुखिया राजेन्द्र पासवान, मास्टर मुश्ताक आलम, मजलुम हक, नाजीम आलम, मुजम्मील आलम, मनजुर आलम, मो० जुलबाग, मास्टर फजलु रहमान, मास्टर मनोवर आलम, मास्टर दिलशाद गनी, गजनफ्फर आलम, समसुज्जमा, मास्टर हरिहर, सोमाय हेम्ब्रम व अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -