अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।
आज दिनांक को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर में सामाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्रखंड के सोन्था, कोचाधामन, पुरन्दाह, कुट्टी, बलिया पंचायत के दस विकलांगो को ट्राई साईकिल एवं अपने निजी स्तर से कंबल का वितरण विधायक मुजाहिद आलम तथा बीडीओ ने किया। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि दिव्यांग भी हमारे समाज की धरोहर है हिम्मत और लगन से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। इसलिए विकलागों को कठोर परिश्रम कर अपने जीवन को इस प्रकार बनाना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति उनको लाचार न समझे।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने दिमाग के बल पर बड़े से बड़े कार्य को सफलता पूर्वक करके अपने जीवन को सफल बना सकता है। वहीं बीडीओ मो सिकंदर ने कि कड़ाके की इस ठंड में गरीबों, असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। मौके पर विधायक मुजाहिद आलम, प्रमुखपति जवादुल हक, बीडीओ मो सिकंदर, जिप मंजूर आलम, सहायक गौदाम प्रबंधक निर्मल कुमार, रविकांत, बीएओ प्रेमनाथ सिंह, पसंस प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पंसस मिन्टू, बाबर आलम , कैसर राही, इंतेसार राही, मो रईस आलम, इंतेखाब नईमी, हसन जावेद आदि लोग मौजूद थे।