किशनगंज: कोचाधामन,विधायक के कर कमलों द्वारा 4 करोड़ की लागत से 16 KM सड़क का उद्घाटन

0
129
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

किशनगंज: MR/3054 अन्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के बड़ीजान डीबी-50, आजाद चौक पथ होते हुए डीबी – 50 पुठीमारी से रहमानगंज पथ का मरम्मतीकरण एवं पांच वर्षिय रख रखाव कार्य का शिलान्यास 4 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर सड़क का एवं बड़ीजान पंचायत अन्तर्गत LO80 से झांगीदिघि तक 35 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।

- Advertisement -

शिलान्यास /उद्घाटन समारोह में उपस्थित – विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जिला परिषद मंजुर आलम, मुखिया फुरकान आलम, पूर्व मुखिया सफीर उद्दीन, प्रवेज आलम, रोहील आलम, बाबर आलम, नौशाद कामिल, “नदीम आलम, ओशामा प्यारे, समिति मंजुर आलम, सद्दाम भारती, सबी अनवर, अमीर आलम, रागिब आलम, अरबाब हसन, मेहर अली, राजू, मिश्री दास, ओपेन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -