किशनगंज: कोचाधामन विधायक ने महानन्दा बेसिन Phase – 2 को लेकर DM हिमांशु शर्मा के साथ की बैठक।

0
169
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

महानन्दा फेज – 2 के तेहत BSPCL हैदराबाद 600 करोड़ बागडोग कदवा प्रखंड कटिहार से किशनगंज-बहादुरगंज पथ के महानन्दा पुल तक तटबंध 194 किलोमीटर एवं रतवा नदी में 68 किलोमीटर नदी के दोनों तरफ उच्च स्तरीय तटबंध का निर्माण होना है जिसका टेंडर हो चुका है। परन्तु भूमि अधिग्रहण नहीं होंने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। डीएम किशनगंज से आग्रह किया गया कि जल्द भूमि अधिग्रहण के कार्य पूरा करें ताकि जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो सकें।

- Advertisement -

उक्त तटबंध निर्माण हो जानें से ज़िले को हर साल महानन्दा एवं रतवा नदी से तबाही नहीं झेलना पड़ेगा। बाकी कार्य महानन्दा बेसिन phase 3 में DPR तैयार हो रहा है।

- Advertisement -