किशनगंज : कोचाधामन विधायक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल AMU के VC डॉक्टर प्रोफेसर तारिक मनसुर से मिला।

0
171
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू

कोसी की आस@किशनगंज

- Advertisement -

जिले के कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल AMU किशनगंज केंद्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 05 दिसम्बर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के VC डॉक्टर प्रोफेसर तारिक मनसुर, AMU के फाइनेंस ऑफिसर प्रोफेसर एम एस जावेद, ओ.एस.डी VC आफिस प्रोफेसर अब्दुस सलाम, अफसर अली खान एवं अन्य पदाधिकारियों से मिला।

कोचाधामन विधायक ने विस्तारपूर्वक सभी समस्याओं पर बात की और मांग पत्र सोंपा। AMU किशनगंज केंद्र में फण्ड की कमी के बारे में बताया गया कि USG के अनुसार आयोग ने EFC (Expenation Finance committee) की बैठक 28.02.2014 के फैसले के अनुसार AMU किशनगंज केंद्र के लिए 136.82 करोड़ रूपये आवंटित किया गया था, परन्तु अभी तक दस करोड़ रूपये ही निर्गत किया गया है। जिस कारण सेन्टर के भवन निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य रूका हुआ है।

VC ने इस सम्बन्ध में बताया गया कि किशनगंज सेन्टर के लिए एक भी Teaching & Non teaching स्टाफ का पद मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) से स्वीकृत नहीं है। वहाँ कार्यरत सभी स्टाफ़ एडहाक बेसिक पर कार्य कर रहे हैं, VC ने बताया कि पूरा फाईल MHRD में जमा है जैसे ही वहाँ से हरी झण्डी मिलेगी आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।

(1) B. Ed. कोर्स की पढ़ाई फिर से आरम्भ करने के बारे में बताया गया कि इस NCTE द्वारा B. Ed. कोर्स की मान्यता नहीं दिए जाने पर यूनिवर्सिटी ने पटना उच्च न्यायालय में रिट पेटिशन दाखिल किया गया है। कोर्ट के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

( 2) BA, BBA, BCA, LLB एवं अन्य कोर्स से की पढ़ाई के सम्बन्ध में VC ने बताया कि इस सम्बन्ध में आगे युनिवर्सिटी द्वारा उचित निर्णय लिया जायेगा।

(3) अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा का केंद्र भी किशनगंज AMU केंद्र में बनाएं जाने के बारे में बताया गया कि अगली बैठक में इस सम्बन्ध में युनिवर्सिटी फैसला लेगी।

(4)  NGT ( national green tribunal)  पूर्वी जोन द्वारा AMU किशनगंज सेन्टर पर निमार्ण कार्य रोक लगाएं जाने के सम्बन्ध में VC ने  बताया कि फैसला में दिए गए निर्देश अनुसार हम लोग NMCG ( national mission for clear garga) नई  दिल्ली में अपील में गए हैं। वहाँ से हरी झंडी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

VC ने आगे बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी प्रशासन AMU किशनगंज सेन्टर को हर तरह से मदद के लिए तैयार है एवं इस सम्बन्ध में हम लोग लगातार UGC एवं MHRD से संपर्क में हैं। शिष्टमंडल में CA शोबान, दानीस अनवर, इंजिनियर  रिजवान, आसीफ, अफ्फान, वसी येजदानी, रईस रजा आदि लोग शामिल थे।

- Advertisement -