किशनगंज : लाभुकों के बीच विधायक ने किया राशन कार्ड का वितरण।

0
93
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक तौसीफ आलम द्वारा लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान कई पंचायतों के लाभुकों के बीच पीएचएच का राशन कार्ड मुहैया कराया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एमओ गुलजारी कुमार पंडित ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को सरकार द्वारा राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। ऐसे लाभुक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि कार्ड से राशन व किरासन तेल का लाभ ले सकते हैं।

- Advertisement -

वहीं कार्ड वितरण के दौरान 400 लाभुकों को पीएचएच राशन कार्ड दिया गया है। 12 पंचायतों में कुल 29 सौ पीएचएच राशन कार्ड वितरण होना है। मौके पर जिला पार्षद श्याम लाल राम, जिला पार्षद प्रतिनिधि रफीक आलम कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी, मुश्ताक समशी, मुखिया निजामुद्दीन अंचलाधिकारी शिवजी कुमार भट्ट सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखण्ड आईटी सहयक संतौश कुमार चौधरी, भोला कुमार, डीलर जितेन्द्र विश्वास, प्रमोद सिंह, आशिफ आलम, महेश लाल, मो० हबीब आलम सहित दर्जनों बुद्धिजिवी मौजूद थे।

- Advertisement -