किशनगंज : MMGSY अन्तर्गत कोचाधामन विधायक ने किया कई सड़को का शिलान्यास एवं उद्घाटन।

0
100
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

MMGSY अन्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के TO2 से दक्षिण टोला बुआलदह में 1 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर पथ का शिलान्यास, DB-50 से कजलामनी बुआलदह पथ का 60 लाख की लागत से 1.3 किलोमीटर उद्घाटन और MR-3054 योजनान्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के कजलामनी से पिपला पथ का 1 करोड़ 25 लाख की लागत से 5.5 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।

- Advertisement -

शिलान्यास/उद्घाटन समारोह में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के आलावे प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, जिला पार्षद प्रतिनिधि मनजूर आलम, मुखिया नौशाद समदानी, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम, समिति अंजार आलम, समिति आजाद, समिति अब्दुल कादीर, अबरार रेजा, सब्बू समदानी, एम ए हुसैन, साकिब आलम, नौशाद आलम, रेहान आलम, असरफ जमील, कौशल कुमार सिंहा, शहादत सुलतान, अजहर आलम, जावेद प्रधान, वासिफ, बजारू, लालू व अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -