अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@टेढागाछ, किशनगंज
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत के ऐतिहासिक धरोहर बेनुगढ़ टीला में शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 11.40 बजे आगमन हुआ।
उनके इस यात्रा में महिला आयुक्त मुख्य सचिव सहित सहयोगी पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम बेनुगढ़ स्थित उत्तर टीला का बारीकी से अवलोकन किया। टीले से सटे नृत्य शाला गांव के समीप खड़ी भीड़ को देखा और वहां गांव के बुजर्ग रमेश ठाकुर से मिलकर बेनुगढ़ के इतिहास की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने प्रथमिक विद्यालय का मुआयना किया और बच्चे से मिलकर उनके प्रतिभा का आकलन किया। वहां उपस्थित बाला ट्रेनरों द्वारा बच्चों को दी गई प्रशिक्षण का जायजा लिया। फिर वे बेनु महाराज के मंदिर परिसर पर पहुंचकर मन्दिर परिसर में जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण किये। उसके बाद बाबा बेनु की पूजा अर्चना की।
बेनु मंदिर से सटे तालाब नव निर्मित पार्क,झरना,चारों ओर बनी सड़को आदि जीर्णोद्धार व सौन्दर्यकरण का जायजा लिया।इस दौरान वे प्रदर्शनी के लिए लगाए गए स्टॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं सौन्दर्यकरण को लेकर प्रस्तावित मॉडल को भी देखा और साथ ही सूखा तालाब का भी जायजा लिया। टेढ़ागाछ की पुरानी धरोहर टीले बड़े-बड़े विशालकाय पेड़ और लोगों की भीड़ देखकर काफी खुश नजर आए।
सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चारो ओर सुरक्षा काफी चौकसी बरती गई थी। टीले के 2 किलोमीटर के दायरे की दूरी में ही बेरिकेडिंग लगाई गई थी। दो पहिया व चार पहिया वाहन के आवागमन पर पूरी रोक लगाई गई थीं। आम जनता को पैदल ही बेनु किले तक आवागमन करना पड़ा। लगभग 1.45 बजे तक वे बेनुगढ़ टीला में रुकें।