अबू फरहान
कोसी की आस @ टेढ़ागाछ, किशनगंज
नशा मुक्त अभियान के बैनर तले, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान टेढ़ागाछ,किशनगंज में मनाया गया,
जिसे प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने सराहनीय कहा है। उक्त अभियान का नेतृत्व टेढ़ागाछ थाना चितरंजन प्रसाद यादव ने किया।
इस अवसर पर गांव, मुहल्ले,आदिवासी टोले के महिलाओं के बीच एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए अभिभावक को शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि बच्चे स्वभावत: नकलची होते है और बड़े ऐसा करते देखा बच्चे भी उसी मार्ग को अपना सकते हैं। इसी सिलसिले में किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिलहानिया पंचायत स्थित कास्त खर्रा गांव में शराबबंदी अभियान को सामूहिक सफल बनाने को लेकर सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला को संबोधित करते हुए टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने सभी ग्रामीणों व माहिलावो को कहा के शराब हर बुराइयों व खाताओ की जर है, जिस घर में शराब की लत लग जाती है वह घर बुरी तरीके से बर्बाद हो जाता है, परिवारों में दरार पैदा हो जाता है, परिवार बुरी तरह से बिखर जाता है और हमेशा गरीबी हालत में जीने में विवश हो जाता है।
शराब के सेवन से कई लोग घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, इसलिए इससे दूर रहना समाज वह परिवार के लिए बेहतर है थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री एवं देसी घरेलू शराब निर्माण की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की महिलाओं चिल्लू शराब पूरी तरह से बंद करने का संकल्प दिलाया।