अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
पटना:- पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने किशनगज ज़िला परिषद की नवनिर्वाचित ज़िप अध्यक्षा फरहत फातमा का 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास में अभिनंदन किया। इस दौरान उनके ससुर पूर्व मुखिया सह राजद के वरिष्ठ नेता शाहिद आलम, उनके पति ज़िप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरवर आलम, ज़िला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, सिकन्दर हयात शैली, शहज़ाद कौशर, देव ब्रत कुमार, ज़िला पार्षद मो इस्लाम, राजद प्रदेश महासचिव उस्मान गनी, समिति सदस्य हेम चरण जी, युवा राजद अध्यक्ष शकील अख्तर, पूर्व प्रमुख हैबर बाबा, मुखिया अंजार आलम, मुमताज आलम उर्फ पप्पू, मिस्टर, समिति काली चरण, इत्यादि दर्जनों सभी लोगों को भी तेजस्वी यादव जी ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के लिए आपलोग जनहित में काम करें, गरीबों बेजुबानों की आवाज़ बनें। उन्होंने ज़िले में राजद को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। राजद नेता शाहिद आलम ने तेजस्वी यादव से आग्रह किया कि सुरजापुरी मुस्लिम जाती को अनुसूची-1 में शामिल करने हेतु राजद के मेनिफेस्टो में स्थान दिया जाय। साथ ही किशंगनज आने का भी न्योता दिया। जिस पर श्री तेजस्वी ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद मैं ज़रूर आऊंगा।