- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
किशनगंज: टेढागाछ प्रखंड के विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने पैक्स चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था चकाचौबंद के साथ नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि टेढागाछ प्रखंड के 10 पंचायत में पैक्स पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना है, जिसमें तीसरे चरण के अंतिम दिन में अध्यक्ष पद के लिए कुल 25 नामांकन पर्चा दाखिल किया।
- Advertisement -
तो वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 88 प्रत्याशियों ने शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन दाखिल किया है। गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि स्कूटनी 3 एवं 4 दिसंबर को किया जाना है साथ ही उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक सभी पंचायतों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
- Advertisement -