अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के टेढागाछ प्रखंड सहित समूचे जिले में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामाकन पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी है। टेढ़ागाछ प्रखंड में 10 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव होना हैं। तीसरे चरण के दूसरे दिन रविवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के लिए 26 प्रत्याशियों ने भी नामांकन पर्चा दाख़िल किया है। नामाकन पर्चा दाखिल करने वाले में झुनकी मुशहरा अध्यक्ष पद के लिए उस्मान आलम, वही चिल्हनियाँ पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों हरिमोहन ठाकुर एवं सोहन लाल सिंह, मटियारी पंचायत से एक ने अध्यक्ष पद के लिए, भोरहा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रामू गुप्ता, बैगना पंचायत से दो पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने नामाकन पर्चा दाखिल किया है।नामांकन दाखिल करने का आज दूसरा दिन था। चुनाव को लेकर प्रत्याशी में काफी उत्साह देखा जा रहा है।