अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@टेढ़ागाछ,किशनगंज।
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुवारी में प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई। टेढ़ागाछ के शिक्षकों ने जहां पहले बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण की, वहीं सर्वसम्मति से बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई टेढ़ागाछ का गठन भी किया। प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी मोहम्मद शाहनवाज अख्तर को दी गई तो प्रखंड सचिव की जिम्मेवारी श्री राजेश पांडेय को दी गई। कुल 21 सदस्यीय प्रखंड कमिटि का गठन किया गया।
जो इस प्रकार से है- प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज अख्तर प्रखंड सचिव श्री राजेश पांडेय कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुनौवर आलम, प्रखंड मीडिया प्रभारी मोहम्मद अख्तर खान, वरिय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता तरुण कुमार दास, प्रखंड संयोजक राघवेंद्र तिवारी, कार्यालय सचिव दिनेश कुमार यादव, सोशल मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार पंकज, राज्य प्रतिनिधि मधेश कुमार शर्मा, जिला प्रतिनिधि ब्रिज भूषण कुमार वर्मा,प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद कैसर आलम, स्वेत रंजन, प्रखंड उप सचिव अख्तर हुसैन आदि।
इस अवसर पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक पंकज कुमार बोसाक मौजूद थे। श्री बोसाक ने कहा कि बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मुझपर भरोसा कर मुझे किशनगंज जिला का संयोजक बनाया है। इस भरोसे पर मैं किशनगंज के शिक्षकों के आशिर्वाद से पूरी तरह से उतरने का प्रयास कर रहा हूँ। इस कड़ी में किशनगंज के सभी प्रखंडों के शिक्षकों का प्यार और आशीर्वाद दोनों मिल रहा है। यही कारण है कि आज टेढ़ागाछ प्रखंड कमिटि का गठन हुआ है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान का नाम ही बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ है। इसलिए सभी शिक्षकों को इस संघ से जुड़ना चाहिए। जिला संयोजक श्री बोसाक ने आगे कहा कि सरकार शिक्षकों को कमजोर समझने की गलती लगातार कर रही है। अगर जल्द शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ निर्णायक आन्दोलन करेगी। उन्होंने खासकर टेढ़ागाछ के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी टीम शिक्षकों के सभी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए कृत संकल्पित है। किसी को इस पर संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने टेढ़ागाछ की नई कमिटि को शुभकामनाएं भी दीं। मनोनीत टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष, सचिव तथा कमिटि के सभी सदस्यों ने भी जिला संयोजक पंकज कुमार बोसाक के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार बोसाक, अब्दुल बारी,संजय कुमार ग्यास सरवर, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, अमित कुमार ,शंकर राम आदि मौजूद थे।