अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@टेढ़ागाछ,किशनगंज
जिले के टेढ़ागाछ क्षेत्र में कार्यरत “सुरजापुरी डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन” के 24वें वर्षगांठ मनाने को लेकर टेढ़ागाछ जहान अली मस्तान स्टेडियम, हाइस्कूल मैदान में मास्टर सज्जाद हुसैन आरजू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वर्षगांठ के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
संगठन के सदस्य ने बताया कि पिछले 24 वर्षों से सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी के भलाई के लिए काम कर रही है और कामयाबी का प्रमाण यह है कि आज इस बिरादरी को बिहार सरकार एनेक्सर 2 का दर्जा हासिल कर चुकी है जिससे सुरजापुरी मुस्लिम बेरादरी को काफी फायदा हुआ है। आगे संगठन केंद्र सरकार से एनेक्शर 1 की मांग कर रही है।
बैठक में संगठन के सभी जिम्मेदार शामिल हुए। मौके पर सज्जाद हुसैन, अकमल शमशी, डॉ हसनैन रजा, निहाल अहमद, डॉक्टर शौकत आलम, खलीलुर रहमान, नौशाद आलम, मंजर आलम, अकमल आलम, शाहनवाज आलम, रोप आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।