किशनगंज: सुरजापुरी सामाजिक उत्थान संगठन द्वारा सामाजिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

0
338
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

किशनगंज: आज दिनांक 15.12.2019 को सुरजापुरी सामाजिक उत्थान संगठन द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पहचान पत्र और नागरिकता के प्रमाण के आधारों पर उन्हें सजग और सतर्क करने पर मंथन किया गया। जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने वाले ग्रामीणवासियों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया और सुरजापुरी वर्ग का केंद्र से आरक्षण सुनिश्चित के लिए सभी प्रकार के अड़चनों को विश्लेषण कर उनपर काम करने का लक्ष्य रखा गया।

- Advertisement -

इस मौके पर शाकिब आलम, इन्तशार आलम, एम० ए० हुसैन, रेहान जाहिदी, वासिफ अहमद, नौशाद आलम, आई० एच० रब्बानी, कॉमरेड अशरफ जमील, कॉमरेड हसन इमाम, कॉमरेड जावेद प्रधान, शमाएल नबी, रागीब परवाना, इंजीनियर रेजा कादरी , रागीब उल ऐन, रेहान रेहान राही, अली असरफ, अबु सलमान, मो0 शहजाद, मारूफ आलम, नाजीस अनवर, अरबाब हसन, वासिफ रेजा, रागीब अहमद, फसीह अहमद, शाहनावाज राही, सरफराज आलम, अबु तालिब, आसिफ अंजुम, कमरान अकमल, शहादत हुसैन, शहाब बाबू, सुभवम सिंहा ,शम्स एयाज, सबी अहमद, दानिश अनवर, कौशल कुमार सिंहा, शमसुल हुदा, मो0 तनवीर आलम इत्यादि मौजूद थे।

- Advertisement -