किशनगंज: टेढ़ागाछ,125 पैकेड डेरीमिल्क पाऊडर जब्त,एक गिरफ्तार

0
213
- Advertisement -

अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@ टेढ़ागाछ, किशनगंज

टेढ़ागाछ (किशनगंज) 52वीं बटालियन कुचहा बीओपी के जवानों ने रात्रि गश्ती के दौरान शुक्रवार को 125 पैकेड डेरी मिल्क के साथ बाइक सवार युवक को धर दबोचा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलर संख्या 155/01 के नजदीक एक मोटरसाइकिल युवक भारत की ओर से नेपाल सीमा पार करने के फिराक में था। इधर एसएसबी के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी। बाइक सवार युवक की तलासी लेने के क्रम में 125 पैकेट डेरी मिल्क पाउडर बरामद की गई। एसएसबी के इंस्पेक्टर मदन कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक का नाम शाहिद आलम है। जप्त की गई सामानों की अनुमानित कीमत 87 हजार पाँच सौ आकी गई है। सभी जब्त समान व गिरफ्तार युवक को कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के इंस्पेक्टर मदन कुमार ,कल्याण मंडल,मो० नसीम,विवेकानन्द आदि एसएसबी के जवान शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -