अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई टेढ़ागाछ(किशनगंज)
शुक्रवार, दिनांक 17-01-2020 को सभी संघों के तरफ से मध्य विद्यालय टेढागाछ में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे । अपनी सवैंधानिक माँगो ,समान काम समान वेतन, समान सेवाशर्त एवं पुरानी पैंशन योजना से राज्य सरकार को लगातार अवगत कराते आ रहे हैं । इसके बावजूद हमारी माँगो की पूर्ति नहीं की गई है। जिसके कारण नियोजित शिक्षक 19 जनवरी 2020 को होनेवाली मानव श्रृंखला को बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया जिसमें सभी संघ शिक्षक सामिल हुए ।
उपस्थित लोगों में मो०शहनवाज अख्तर, अबूनसर,मेराज आलम ,नादिर आलम, राजेश पाण्डेय, जेम्स मारुति, ग्यास सरवर ,अकबर हुसैन, तरुण कुमार दास, मसूद आलम ,गौरव कुमार, मधेस शर्मा, अख्तर खाँ,दिनेश यादव, अरुण कुमार, सुधिर कमार, अमित कुमार, मुनाजिर आलम ,विवेकानंद यादव, कैशर आलम, आदि शिक्षकों ने भाग लिए और बहिष्कार निर्णय लिया।