अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में कई विभाग के कर्मी शामिल नहीं होने से जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया। पंचायत समिति बैठक में अंचल कार्यालय का काम-काज मुद्दा बैठक में छाया रहा। शुरू से लेकर आखिर तक अंचल में काम नहीं होने को लेकर जनप्रतिनिधि जमकर बरसे। बैठक आरंभ होते ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच नोंकझोंक आरंभ हो गई।
जनप्रतिनिधियों की ओर से भोरहा मुखिया जगदीश साह,हटगांव मुखिया अतहर तस्नीम,मुखिया संघ अध्य्क्ष मुददसिर आजाद सहित सभी मुखिया ने अंचलाधिकारी शिवाजी कुमार भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करते हैं और जनता की समस्या की अनदेखी करते हैं। जिआर की राशि लाभुकों को दिलाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन अबतक नहीं दिए जाने से प्रतिनिधि ने जल्द देने की बात कही।
मोटेशन जमीन से संबंधित आदि कार्य में लापरवाही बरतने का आरौप लगाया गया साथ ही कहा कि लोगों द्वारा मोटेशन के लिए महीनों चक्कर लगाते पड़ते हैं और बिना पैसा का आँचल में कोई कार्य नहीं होता हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों का आदर भी नहीं करते हैं। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एक शुर में हां में हां मिला रहे थे। आखिरकार जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए ही हम चुने गए हैं। शिक्षा,स्वास्थ्य,आपूर्ति,बालविकास परियोजना आदि योजना के बारे में लेखा जोखा लिया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिस्बाबुल हक ने की। इस मौके पर उपप्रमुख सीता देवी के साथ साथ अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।