किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को जाप कार्यकताओं ने द्वारा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्य्क्षता प्रखंड अध्य्क्ष मुस्ताक आलम ने की। बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी को आठ सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
आठ सूत्री मांग में बहादुरगंज और ठाकुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिया जाय, सुरजापुरी मुस्लिम को ईबीसी में शामिल करने की मांग, टेढ़ागाछ को नगर पंचायत का दर्जा की मांग,मटियारी और निशन्द्रा घाट पर आरसीसी पुल का निर्माण, लोधाबारी अर्धनिर्मित पुल को पूर्ण करने की मांग, टेढ़ागाछ से मटियारी कुढैली होते हुए बहादुरगंज तक जर्जर सरक की मरम्मति, जल नल योजना में हो रही गरबरी कि जांच,प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार को जल्द चालू करवाने की मांग की हैं।
बैठक में मुस्ताक आलम, डॉ हुमायूँ, गुडुडू यादव, अबसार ईमाम, नकीब आलम, दिलबर आलम, जाकीर आलम, मो सलाउद्दीन, रयिस आलम, बिजय कुमार, दिल मोहम्मद आदि , कार्यकर्ता उपस्थित थे।