किशनगंज : टेढागाछ पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक बाइक को किया ज़ब्त, तस्कर फ़रार।

0
465
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस @टेढागाछ,किशनगंज

किशनगंज टेढागाछ संध्या गश्ती के दौरान टेढागाछ पुलिस ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक बाईक को जप्त किया है। अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से धंधेबाज फरार हो गया।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढागाछ थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ संध्या गस्ती कर रही थी इसी बीच स्प्लेंडर बाइक तेजी से झाला चौक से महमूदिया चौक सीमा सड़क से अररिया की ओर तेजी से जा रही थी । इसी बीच धंधेबाज पुलिस को देख कर बाइक छोड़कर धान खेत होकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाईक और नेपाली शराब को जप्त कर लिया, टेढागाछ पुलिस ने लावारिस बाइक की तलाशी ली। बाइक से प्लास्टिक के बोरी में 330 बोतल नेपाली देसी शराब मिला।

टेढागाछ थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि एसआई बिमल किशेर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ संध्या गस्ती कर रहे थे । चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि टेढागाछ थाना कांड संख्या 123/19 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तस्करों की खोजबीन जारी है जगह-जगह छापेमारी किया जा रहा है।

थाना अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि शराब बेचने वाले पीने वालों की अब खैर नहीं रहेगी। किसी भी सूरत पर शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। शराबबंदी अभियान को लेकर लगातार वाहन चेकिंग जारी है, जिससे शराब तस्कर गिरफ्त में आ रहे हैं।

- Advertisement -