अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
किशनगंज: टेढागाछ 11जनवरी शनिवार को प्रखंड मुखयालय परिसर में राजद कार्यकर्तार्ओं द्वारा एक दिवसीय शान्ति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सीएए,एनपीआर,व एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की गई।यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम राजद प्रदेश के आह्वान पर किया गया।
राजद प्रखंड इकाईयों ने सीएए और एन आर सी के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बी डी ओ गुलजारी कुमार पंडित को सौंपा है। जिसमें सीएए व एनआरसी पर रोक की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष साबिर आलम राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष नजाम उद्दिन,मु0साबिर आलम,मुफ्ती मु0तसोबर,डा0हुमायू ,तन्जीम आलम,डा0रफीक आलम,जयप्रकाश गिरी,मु0अकमल सम्सी,जगदीश प्रसाद साह,मास्टर सज्जाद हुसैन,मुस्ताख सम्सी,सौकत अली,फ़ैज अहमद,सकील अख्तर,प्रोफेसर जमील अख्तर निहाल अहमद सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।