किशनगंज : विधायक तौसीफ आलम ने किया सड़कों का शिलान्यास।

0
307
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के टेढ़ागाछ-बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम ने गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना, एमआर योजना अंतर्गत सड़क का मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान टेढ़ागाछ प्रखण्ड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के फुलबाड़ी में मुख्य सड़क से गांव तक पक्की सड़क, डाकपोखर पंचायत अंतर्गत भिरभीरी में पक्की सड़क, खनियांबाद पंचायत अंतर्गत खत्ता धार में पुल निर्माण कार्य, झाला में झाला से निसन्द्रा तक 26 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क का मरम्मती कार्य आदि का शिलान्यास किया।

- Advertisement -

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री आलम ने कहा विकास के लिए सबसे पहले आवागमन जरूरी है, जिसके लिए सड़कों की जरूरत होती है और जिसे पूरा करना ही हमारा कर्त्तव्य है। टेढ़ागाछ में सड़कों की जाल बिछा देंगे। सभी कच्ची सड़कों को जल्द ही पक्कीकरण किया जायेगा।टेढ़ागाछ में एक भी सड़क अब कच्ची नहीं रहेगी। उन्होंने बताया झाला से निसन्द्रा प्रधानमंत्री सड़क का एमआर योजना अंतर्गत 11 करोड़ की लागत से मरम्मती कार्य, खत्ता धार में 28 लाख की राशि से पुल का निर्माण किया जायेगा।

इस दौरान कुछ लोगों ने अपने-अपने इलाके की समस्या को विधायक के सामने रखा और विधायक ने समस्या का समाधान जल्द ही करने का भरोसा दिया है। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सहित जिला परिषद अबुनासर, जिला परिषद प्रतिनिधि रफीक आलम, श्याम लाल राम, कॉग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी, मुखिया नाजामुद्दीन, मुखिया तस्नीम अत्तहर, मुश्ताक समसी, मुख्तार आलम,महमूद आलम, फारुख आलम, नोसाद आलम आदि स्थानीय लोग शामिल थे।

- Advertisement -