किशनगंज : विकास कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर बहादुरगंज नगर पंचायत की बैठक।

0
241
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में नप मुख्य पार्षद पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर के विकास कार्यों सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद मुजतबा अनवर राही ने एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

- Advertisement -

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद पवन अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद फैय्याज आलम, पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद मुजतबा अनवर राही, पार्षद राजीव सिन्हा, सफरुल हुसैन, सैदुरर्हमान, मो. शाकिर, तमन्ना बेगम, कमरुन निशां, पूनम सिन्हा, राशमनी देवी, नुजहत प्रवीण, कार्यपालक पदाधिकारी अताउर्रहमान, अंचलाधिकारी कौशर ईमाम, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बिजली विभाग के जेई चंदन कुमार सिन्हा, नप के जेई मो.वसी, मो.सादान सहित कई वार्ड पार्षद व नप के कार्यालय कर्मी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -