किशनगंज : युवा संगठन टेढ़ागाछ की टीम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन।

0
211
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज

जिले के युवा संगठन टेढ़ागाछ की टीम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक तौसीफ आलम को ज्ञापन सौंपा।विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि इन सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा और जल्द ही यह सभी समस्याओं का समाधान नजर आएगा।

- Advertisement -

उक्त ज्ञापन सोंपने के दौरान संगठन के सदस्य Er असगर आलम, शम्स रजा, मुजस्सिम आरजू, नफिश नवाज़, नोमान आलम, नाकीर आलम, टिंकू जिया, मारूफ रहमानी, मुर्शिद आलम, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisement -