किशनगंज : युवा संगठन टेढ़ागाछ की बैठक सम्पन्न।

0
240
- Advertisement -

अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड हाई स्कूल मैदान में युवाओं ने आज एक सामाजिक सरोकार से मामले को निपटाने के लिए एक बैठक किया, जिसकी अध्यक्षता मास्टर आदिल तौहीदी ने किया।

- Advertisement -

बैठक में अहम बातें रखी गई जैसे सरकारी कार्य गलत तरीके से होना, रिश्वत खोरी, स्कुल में शिक्षक का सही समय पर नहीं पहुंचना, किसी से गलत करना इत्यादि मुद्दे से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिए “युवा संगठन टेढ़ागाछ” की टीम ने आमलोगों से किसी भी मुश्किल में “युवा संगठन टेढ़ागाछ” से सम्पर्क करने की अपील की है।

- Advertisement -