अबू फरहान छोटू
कोसी की आस@ टेढ़ागाछ, किशनगंज
किशनगंज: टेढागाछ सिकटी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चार्म संस्था के द्वारा महिला सम्मान में स्वास्थ्य तथा पोषण पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें मैं खातून मजलिस बनाकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को स्वास्थ्य तथा पोषण के संबंध में विभिन्न प्रकार के केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी जैसे शिशु योजना, अमृत वंदना योजना, जनानी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, प्लस पोलियो प्रधानमंत्री जन आयोग की योजना की जानकारी मुस्लिम समुदाय को दिया जा रहा । जिसमें सिकटी प्रखण्ड के 10 गांव में चार्म संस्था पटना के संस्था द्वारा कार्य कर रहे हैं। जिसमें निम्न गांव शामिल है सिकटी,आम बारी, अंबारी मिलक, सोदाबाद सिकटी गांव, धहगाव, रानी कट्टा,पररीया,कुछ्हा, इत्यादि गांव शामिल है चर्म कार्यकर्ता मोहम्मद इस्माइल तथा कीर्ति कुमारी मुख्य रूप से महिलाओं को गांव में जागरूक कर रहे हैं।