- Advertisement -
अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज
जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत एग्रीकल्चर फीडर के तहत किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने को लेकर कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने अपने आवास पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों एवं लुमिनो कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के 30 पंचायतों में 1200 आवेदन के विरुद्ध 376 किसानों के खेतों में बिजली पहुंचा दी गई है। शेष बचे किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम प्रगति पर है।
- Advertisement -
विधायक कोचाधामन ने जनवरी 2020 तक शेष बचे किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया। विधुत कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट अजय कुमार, डीपीएम मन्टू चरण, मुखिया मुख्तार आलम, पूर्व मुखिया सफीरूद्दीन, ओशामा प्यारे, वकार आलम व अन्य उपस्थित थे।
- Advertisement -