अबू फ़रहान छोटू
कोसी की आस@किशनगंज।
जिले के GTSNY अन्तर्गत कोचाधामन प्रखण्ड अन्तर्गत मजकुड़ी पंचायत के लाएतोर मदरसा टोला से LO75 सड़क का एवं ईदगाह टोला से लाएतोर LO75 सड़क का शिलान्यास माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के कर कमलों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। कुल 90 लाख की लागत से 1300 मीटर लम्बाई सड़क।
ग्राम टोला निश्चय योजना से उक्त सड़कों के बन जाने से मजकुड़ी पंचायत के बाघमारा गाँव सिंघाड़ी में DB-50 मौलाना असरारूल हक कासमी एक्सप्रेस से जाके मिलेगा। तथा T03 से असुरा (PMGSY) सड़क के लाएतोर में जाकर मिल जायेगा। शिलान्यास समारोह में विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आलावे शहजाद कौशर, मुखिया ओम प्रकाश झा, समिति अजय कुमार यादव, मुखिया हसनैन अहमद, ख़बर सीमांचल के संस्थापक हसन ज़ावेद, पूर्व मुखिया शादाब मौहज्जम, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम, वार्ड सदस्य मुजाहिद, कैशर आलम, आफाक आलम, ओसामा, जुबैर, मुनाजीर, मुन्ना, मोजीबुर रहमान, नैयर आलम, नाजीम आलम व अन्य उपस्थित थे।